सीएम योगी ने विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटक बसों को दिखाई हरी झंडी जनता की सुनी फरियाद
एसपी ओझा
गोरखपुर।सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में विश्व पर्यटन दिवस पर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही मंदिर में आए हुए 200 फरियादियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन बुधवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे. यहां उन्होंने में आयोजित होने वाले जनता दरबार में दूर दराज से आए हुए लोगों की फरियाद सुनी. इसके बाद अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस पर युवा पर्यटन क्लब के सदस्यों, विद्यार्थियों, मीडिया ब्लॉगर्स एवं टूर ऑपरेटर्स को पर्यटन क्षेत्रों के भ्रमण को ले जाने वाली 11 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
विश्व पर्यटन दिवस की महत्ता की देंगे जानकारी
सीएम योगी आदित्यनाथ बतौर गोरक्ष पीठाधीश्वर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित अपने गुरु और दादा गुरु के पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए. वह शाम 3 बजे विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित होने वाले एक बड़े कार्यक्रम में भी सीएम शामिल होंगे. इसके बाद बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में उद्घाटन करने के साथ ही उसमें भी शामिल होंगे. साथ ही विश्व पर्यटन दिवस पर उसकी महत्ता के बारे में लोगों को संबोधित करेंगे.
गोरखपुर में जनता की फरियाद सुनते सीएम योगी आदित्यनाथ.जनता दरबार में सुनी फरियाद सीएम योगी आदित्यनाथ हर बार के दौरे की तरह इस बार भी गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ किए. इसके बाद मंदिर परिसर में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना. साथ ही अधिकारियों को जनता की समस्याओं का संतुष्टिपरक समाधान करने का निर्देश दिया. इस बार भी जनता दर्शन में सीएम योगी ने 200 से अधिक लोगों की समस्याओं को सुने. सीएम ने लोगों से कहा कि आप लोग बिल्कुल न घबरांए. आपके मामले का अमल कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
अपराधियों पर हो सख्त कार्रवाई
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों तक लाभ पहुंचाया जाए. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और संतुष्टिपरक होना चाहिए. अपराध से संबंधित शिकायतों पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
जन स्वास्थ्य की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता
इसके साथ ही सीएम ने जनता दर्शन में आए हुए गंभीर रूप से बीमार लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें इलाज कराने का भरोसा दिया. सीएम ने लोगों से कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रशासन गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों के उच्च स्तरीय इलाज का स्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराया जाए. इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी. सीएम ने कहा कि जन स्वास्थ्य की रक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है. इस दौरान सीएम ने जनता दरबार में आई महिलाओं के साथ बच्चों को चॉकलेट देकर खूब पढ़ने और बढ़ने का आशीर्वाद दिया.