निजामाबाद तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील में सीआरओ विनय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 35 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष तीन शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया गया । सीआरओ विनय कुमार गुप्ता ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को आनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। सीआरओ विनय कुमार गुप्ता ने अनुपस्थित अधिकारियो को फटकार लगाते हुए, उन्हे अनुपस्थित कर के उनके वेतन को काटने की बात की, साथ ही अधिकारियो से कहा की आप लोग अपने रवैये में बदलाव लाइए। फरियादियो की समस्याओ शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास करें। तहसील समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य,तहसीलदार कमल कुमार सिंह,नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह,शिवशंकर सिंह पटेल उपस्थित रहे।