साइबर अपराध रोकने के लिए एडीजी जोन व एमएमएमयू ने किया समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया
एसपी ओझा
गोरखपुर।साइबर अपराध से लड़ने में पुलिसकर्मियों को ज्यादा सक्षम बनाने के उद्देश्य से गोरखपुर जोन पुलिस द्वारा मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के साथ आज एक समझौता पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया है। यह समझौता पत्र माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आज अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन और मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के प्रोफेसर गोविंद पांडे द्वारा संयुक्त रूप से जारी किया गया। इसके माध्यम से तकनीकी विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ मिलकर गोरखपुर जोन की पुलिस साइबर अपराध की चुनौती का मुकाबला करेगी। समझौता पत्र की मुख्य बातें इस प्रकार हैं- (1) इसके तहत गोरखपुर जोन की पुलिस को निम्नलिखित क्षेत्रों में तकनीकी
विश्वविद्यालय के अनुभव और जानकारी का लाभ प्राप्त हो सकेगा
(1)Cyber Security and Digital Forensics (2:Emerging Technologies
(3)Community Policing and Public Relations
(4) Traffic Management and Road Safety
(2) इसके तहत Gorakhnath Cyber Analytics and Forensic Centre (GCAFC) नाम से एक Centre of Excellence बनाया जाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय और उनके द्वारा नामित एक सदस्य होंगे। पुलिस की तरफ से अपर पुलिस महानिदेशक स्वयं या उनके द्वारा नामित दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इसमें शामिल होंगे। सहायक पुलिस अधीक्षक रैंक के एक पुलिस अधिकारी गोरखपुर जोन पुलिस की तरफ से नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त होंगे। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा नामित एक अन्य सदस्य इसके संयोजक होंगे।
(3) सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित अपराधों की विवेचना के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए भी तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा विवेककों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
Scanned with OKEN Scanner
(4) पुलिसिंग के विभिन्न क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक के उपयोग से संबंधित अन्य कार्यों में तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा पुलिस को दक्ष बनाया जाएगा।
पुलिस और तकनीकी विश्वविद्यालय के मध्य हुआ यह एग्रीमेंट आधुनिक पुलिसिंग की दिशा में एक नवा अध्याय है और पुलिस को पहले से ज्यादा दक्ष और प्रभावशाली बनाने की दिशा
में मील का पत्थर साबित होगा।