योगी आदित्यनाथ पर केस दर्ज कराने वाले परवेज परवाज के बेटे की तलाश तेज, पुलिस ने कराई मुनादी
एसपी ओझा
गोरखपुर। दंगा मामले में तत्कालीन बीजेपी सांसद और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भड़काऊ भाषण देने का एफआईआर दर्ज कराने वाले परवेज परवाज के घर 82 की कार्रवाई के लिए पुलिस पहुंची है.
पुलिस को कई मुकदमों में वांछित परवेज परवाज के फरार पुत्र फैज की तलाश है. इस दौरान पुलिस ने मुनादी कराई है. परवेज परवाज इस समय गैंगरेप केस में गोरखपुर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है.
गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर के रहने वाले परवेज परवाज के बेटे और फरार आरोपी फैज की पुलिस को तलाश है. फैज के खिलाफ सीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी है. ऐसे में पुलिस तलाश कर रही है. रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के विवेचक उप निरीक्षक अमित चौधरी, उप निरीक्षक शंभू दयाल शर्मा, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र वर्मा, शेरनी दस्ता की कांस्टेबल शितांशु तिवारी और प्रियंका भारती ने आरोपी के घर पर पहुंचकर की 82 की कार्रवाई की. फैज आईपीसी की धारा 365, 452, 392, 392, 34, 506,120बी का आरोपी है.
मालूम हो कि गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर के रहने वाले मोहम्मद शमी ने मोहर्रम के दिन जनवरी 2007 में राजकुमार अग्रहरि नाम के युवक की अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू और तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी थी. इसी घटना के बाद गोरखपुर के तत्कालीन बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ धरने पर बैठ गए थे, उस दौरान वहां दंगा भड़क गया था. राजगढ़ थाना क्षेत्र के तुर्कमानपुर के रहने वाले परवेज परवाज ने रेलवे स्टेशन के पास योगी आदित्यनाथ पर भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज कराया था.
योगी आदित्यनाथ पर लगा था ये आरोप
परवेज परवाज का आरोप था कि योगी आदित्यनाथ ने रेलवे स्टेशन के पास सभा कर धारा 144 का उल्लंघन करते हुए भड़काऊ भाषण दिया था और कहा था कि अगर एक भी हिंदू की हत्या होगी, तो शहर के पश्चिम में बहने वाली राप्ती नदी का पानी लाल का रंग का बहेगा. हालांकि, उम्र कैद की सजा काट रहे परवेज परवाज ने कोर्ट को जो टेप सौंपा था, उसमें जांच में टेंपरिंग पाई गई थी और योगी आदित्यनाथ के ऊपर चल रहा भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा खत्म कर दिया गया था.