निजामाबाद थाना समाधान दिवस पर कुल 9 प्रार्थना पत्र पड़े
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद थाना समाधान दिवस नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह पटेल की अध्यक्षता में हुआ।थाना समाधान दिवस पर कुल 9 प्रार्थना पत्र पड़े।इसमें 8 प्रार्थना पत्र राजस्व संबंधित पड़े 1 प्रार्थना पत्र पुलिस संबंधित पड़े। 9 प्रार्थना पत्रों को मौके पर नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह पटेल ने कहा कि आप लोग अगर फरियादियों की समस्या का निदान समय से कर देंगे तो तहसील दिवस या थाना दिवस पर इतनी भीड़ नही लगती।फरियादी मुख्य मंत्री दरबार नही पहुंचते।मुख्य मंत्री का सख्त निर्देश है जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर तहसील दिवस या थाना दिवस पर पहुंचे उनके समस्या का तुरंत संबंधित अधिकारी निदान करे।उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी फरियादियों की समस्या का निदान कर देगे तो वह बार बार तहसील दिवस या थाना दिवस वा मुख्यमंत्री दरबार चक्कर नही लगाएगा।थाना समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह पटेल,थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, फरिहा चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह,उपनिरीक्षक डी आर सिंह,राजस्व निरीक्षक इंद्रदेव सिंह,लेखपाल अजय कुमार श्रीवास्तव,इस्तखार अली,लालधर यादव,संतोष श्रीवास्तव, मु0 यूनुस,लालविहारी,विक्रांत सिंह,सोनाली भारद्वाज,रुचि सिंह आदि लोग मौजूद रहे।