समाजसेवी अरुणकुमार ने तहसील दिवस पर निजामाबाद की समस्या के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। आज तहसील समाधान दिवस निजामाबाद पर आए जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को निजामाबाद के प्रमुख समाजसेवी अरुण कुमार और समाज सेविका कुलदीप कौर ने निजामाबाद की समस्याओं से प्रार्थनापत्र देकर अगवत कराया।अरुण कुमार ने अपनी मांगों में निजामाबाद नगर पंचायत द्वारा बनवाई जा रही सड़के , नालियां,मानक के अनुरूप नहीं बनवाए जाने पर मानक के अनुरूप जांच करवा कर बनवाने की मांग की।अरुण कुमार ने अपनी मांग पत्र पर पालीथीन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध,नगर पंचायत में आए दिन जाम से निजात,निजामाबाद नई सड़क पर फुटपाथ पर जबरिया कब्जा किए गए लोगो से रोड खाली करवाने की मांग,निजामाबाद नगर पंचायत के तीनों घाटों को तत्काल साफ करवाया जाए,महादेव घाट और शिवाला घाट पर सीयरेज ट्रीटमेंट प्लांट का तत्काल निर्माण कार्य करें।निजामाबाद की नालियों की दशा बड़ी खराब है नालियों को तत्काल बनवाई जाए और नालियों के ऊपर ढक्कन लगवाए जाए।सरकारी जनहित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब लोगों को नही पहुंच पा रहा है।जांच कराकर गरीबों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाए जाए।तमसा नदी पर एक छोटा पुल धोबी घाट नगर पंचायत में बनवाए जाए।अरुण कुमार ने अपनी मांग पत्र में निजामाबाद नगर पंचायत द्वारा गंदे नालियों का मल मूत्र गंदे पानी और कचरा को तमसा नदी में गिराया जा रहा है जिसके कारण जलीय जीव जंतु मर रहे हैं तमसा नदी को साफ करवाया जाए।समाजसेवी अरुण कुमार ने विद्युत संविदा कर्मी जो निकले गए है है उन्हे भी तत्काल रखने की मांग की।जिलाधिकारी ने उनकी मांग पत्र पर विचार कर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिए।