यूनियन बैंक निजामाबाद में लगा लोन मेला किया व्यापारियों को जागरूक।
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।भारतीय यूनियन बैंक निजामाबाद के घुरीपुर शाखा में लगा लोन मेला।इस लोन मेले में निजामाबाद कस्बे सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित बड़े व्यापारियों ने हिस्सा लिया।इसमें उपस्थित बड़े और छोटे व्यापारियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्यालय आजमगढ़ के चीफ मैनेजर सुनील कुमार भगत,महुआर शाखा प्रबंधक विपिन कुमार सिंह,निजामाबाद शाखा प्रबंधक अवनींद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार रोजगार संबंधित सभी काम धंधे करने वाले छोटे बड़े व्यापारियों जैसे लोहार, बढ़ई, नाई,धोबी, आदि अन्य बहुत सी जातियों को बैंक काम धंधे के लिए लोन दे रहा है। अपना जाति प्रमाण पत्र बनवा कर लोन ले सकते हैं।इस अवसर पर बैंक में लोन संबंधित बहुत सी जानकारियों को उपस्थित लोगों को बताए।इस अवसर पर बैंक में क्षेत्रीय कार्यालय चीफ मैनेजर सुनील कुमार भगत,महूआर शाखा प्रबंधक विपिन सिंह,निजामाबाद शाखा प्रबंधक अवनींद्र कुमार मिश्रा,उपशाखा प्रबंधक राजविंदर सिंह,कैशियर धीरेंद्र कुमार सिंह,सोनू शर्मा,अमर सिंह,मनोज तिवारी,ज्ञानप्रकाश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।