निजामाबाद त्यौहारों में खलल डालने वालों पर होगी करवाई
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद के थाना प्रांगण में आगामी नवरात्रि,दशहरा त्योहारों को लेकर सी ओ सदर गोपाल स्वरूप वाजपेई और उपजिलाधिकारी संत रंजन के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक की गई।बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई है।इस बैठक का आयोजन इसलिए किया गया है कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि नई परंपरा की अनुमति किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी।उन्होंने सभी लोगो से शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारगी के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष को साफ सफाई का निर्देश दिए।त्योहारों पर बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से देने की बातअवर अभियंता को उन्होंने कही। हर दुर्गा पूजा पंडाल कमेटी को यह निर्देश दिए कि हर कमेटी के लोग अपने पंडाल में दो वालेंटियर का नाम अध्यक्ष का नाम थाने में दें। सी ओ सिटी ने यह भी कहा कि किसी भी तरह की समस्या हो तो तहसील प्रशासन से लेकर के पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें।शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाए। त्यौहार हमारे आस्थाओं के प्रतीक हैं।इन्हे हम शांति ढंग से मनाए यदि किसी तरह की समस्या हो तो तत्काल बताए।थाना प्रभारी ने कहा की त्यौहार में किसी भी तरह का खलल डालने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।आप लोगों से अपील है कि अराजकता फैलाने वालों पर ध्यान दें और उसकी सूचना पुलिस वालों को तत्काल दे। इस अवसर पर समस्त रामलीला समिति,दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष नगर के सम्मानित नागरिक, ग्राम प्रधान,उपजिलाधिकारी संत रंजन थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय,उपनिरीक्षक परशुनाथ मौर्य का0 कृष्णचंद,मुलायम यादव,प्रदीप पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।