निजामाबाद दोहरे हत्याकांड के अभियोग में वांछित 50 हजार का इनामियां अभियुक्त गिरफ्तार
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़ बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या मामले में वांछित चल रहे पचास हजार के इनामी अभियुक्त हारिस उर्फ पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को एसटीएफ वाराणसी टीम द्वारा पनवेल रेलवे स्टेशन,नवी मुंबई महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।।उक्त मामले में पूर्व में अभियुक्त नसीम उर्फ लंबू पुत्र दिलशेर निवासी कोटिला थाना रानी की सराय और अभियुक्त जुबैर उर्फ वकील पुत्र इस्तखार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर जहानागंज पुलिस द्वारा 7 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जा चुका है 5 अक्तूबर को अभियुक्त सुफियान उर्फ हुसन उर्फ जग्गू पुत्र इल्ताफ निवासी कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को भी एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है ।बताते चलें कि 26 जून को राम लखन सोनकर उर्फ छांगुर पुत्र विश्वनाथ सोनकर निवासी कटघर सदर थाना सिधारी द्वारा थाने में तहरीर देकर अवगत कराया गया था 25 व 26 जून की रात उसके पिता विश्वनाथ सोनकर पुत्र सुभग्गा सोनकर तथा माता शनिचरी देवी जो अपने घर के बाहर करकट में सो रहे थे उनको अज्ञात हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है और पैर तथा हाथ काट कर हाथ में पहने हुए सोने की लुरकी,गले की गुल्ली व कानों के कनफूल,हाथों के गुजहा,चांदी का सीकड़, मंगलसूत्र, पैर की पायल नथिया आदि सामान लूट लिया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी 6अक्टूबर को एसटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त इरशाद उर्फ हौदा पुत्र मुमताज निवासी कोटिला थाना रानी की सराय जनपद की गिरफ्तारी एसटी एफ टीम लखनऊ द्वारा की जा चुकी है।पुरस्कार घोषित अपराधियों के क्रम में दी गई सूचना के आधार पर प्रभारी टीम एस टी एफ उ0 नि0 शहजादा खां, उ0 नि0 ज्ञानेंद्र सिंह, हे0 का0दिलीप कश्यप,का0 रवि शंकर सिंह मुतैना एस टी एफ फिल्ड यूनिट वाराणसी के द्वारा उपरोक्त अभियुक्त पुरस्कार घोषित अभियुक्त हारिस उर्फ छोटू पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मुड़ियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था।जिसमे दिनांक 15/10/2023 को अभियुक्त हारिस को एसटी एफ टीम वाराणसी द्वारा पनवेल रेलवे स्टेशन,नवी मुंबई,महाराष्ट्र से उसके कृत्यों वा मुकदमा उपरोक्त में वांछित तथा 50 हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी का बोध कराते हुए गिरफ्तार कर माननीय जे एम प्रथम पनवेल कोर्ट न0 6 महाराष्ट्र से दिनांक 15/10/2023 को ट्राजिट रिमांड प्राप्त कर आज थाने पर लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने 25/26 जून की रात निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा में लूट के दौरान बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में शामिल होना स्वीकार किया।