भुलक्कड़ बनकर भी चाँदनी सिंह को नहीं भूल पाए अरविंद अकेला कल्लू - निर्माता संजय कुमार गुप्ता .!
कहते हैं कि भुलक्कड़ इंसान की यह भुलक्कड़ वाली बीमारी ऐसी है कि वो इस बीमारी के चक्कर मे कई बार अपने घर परिवार को भी भूल जाता है, और इस चक्कर मे उस इंसान के साथ साथ उसका पूरा परिवार इसका ख़ामियाजा भुगतान करता है । भुलक्कड़ी असल मे एक दिमागी कमजोरी वाली बीमारी है जिसके शिकार पिछले दिनों अरविंद अकेला कल्लू हो गए थे । पिछले एक महीने से उनकी भुलक्कड़ी को लेकर लोगों के बीच बड़ी आपाधापी लगी रही और अब जाकर फाइनली उनकी भुलक्कड़ी पर विराम लग पाया है । फ़िल्म निर्माता संजय कुमार गुप्ता बताते हैं कि आम दर्शकों को तो यह फ़िल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस भुलक्कड़ी का शिकार कौन हुआ था । हाल फिलहाल फ़िल्म भुलक्कड़ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब इस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है ।
फ़िल्म निर्माता संजय कुमार गुप्ता के अम्बे फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ''भुलक्कड़'' की शूटिंग उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में पूरी हो चुकी है । भुलक्कड़ी के ऊपर बनी इस बेहतरीन फ़िल्म में इस कल्लू और चाँदनी सिंह की जोड़ी को देखकर कई लोग सरप्राइज हो गए हैं । रिश्तों की बुनियाद और पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित फ़िल्म ''भुलक्कड़'' की कहानी लिखी है भोजपुरी फ़िल्म जगत के सुप्रसिद्ध लेखक मनोज कुशवाहा ने जिनके लिखे कहानी पर इस फ़िल्म का निर्देशन किया हैं प्रवीण कुमार गुदड़ी ने । फ़िल्म ''भुलक्कड़'' का संगीत निर्देशन किया है भोजपुरी फ़िल्मों में सबसे अधिक सुपरहिट गाने देने वाले संगीतकार ओम झा ने, और नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी । फिल्म में कुल आठ गाने है फिल्म के सभी गानो की शूटिंग उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के खूबसूरत लोकेशन में की गई है ।
फ़िल्म की शूटिंग खत्म होने के उपरान्त मीडिया वालों से बात करते हुए अरविन्द अकेला कल्लू ने बताया की ऐसे तो मै बस्ती में कई फिल्मो की शूटिंग कर चूका हूँ पर यह फिल्म भुलक्कड़ मेरे लिए बेहद खास है । फिल्म के निर्माता संजय कुमार गुप्ता के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है। बस्ती जिले में लगातार शूटिंग करने के कारण यहां के लोगों के साथ मुझे अपनापन सा हो गया है यहाँ आकर यहाँ के लोगो का बहुत प्यार और दुलार मिलता है। जिसे मुझे लगता है कि मैं अपने घर पर ही हूँ , क्योंकि यहां की बोली, भाषा खान पान और रहन सहन सबकुछ हमारे पारम्परिक परिवेश से मेल खाता हुआ ही है
फ़िल्म ''भुलक्कड़'' में कलाकारों की बात करें तो अरविंद अकेला कल्लू और चाँदनी सिंह,प्रीति मौर्या के साथ समर्थ चतुर्वेदी,नीलम पांडेय ,सोनिया मिश्रा,साहब लाल धारी,सनी शर्मा ,परितोष नमन पाठक, धर्मेन्दर ,कविता राय,प्राची सिंह आदि अहम भूमिका में है । इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय ,आर्ट राम दुलारे ,प्रोडक्शन मनोज पांडेय , शिवम् पांडेय ,विलाल शर्मा और ड्रेस डिजायनर करिश्मा है। निर्माता संजय कुमार गुप्ता के अनुसार फ़िल्म की कहानी ऐसे विषय पर आधारित है कि जिसकी कल्पना सामान्य तौर पर कोई नहीं कर सकता है । यह एक बेहतरीन पारिवारिक प्लॉट है जिसमें संगीत और ड्रामे को एक बेहतरीन अंदाज में समायोजन करके प्रस्तुत किया गया है । फ़िल्म पूरी तरीके से ट्रेडिशनल भोजपुरी समाज के अनुरूप ढाल कर बनाई गई है । इस फ़िल्म के पूरा हो जाने के तुरंत बाद से इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पाँच और नई फिल्मों का निर्माण किया जाएगा जिसकी तैयारियाँ भी शुरू कर दी गई हैं । इनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग विदेशों में भी की जाएंगी, जिनके बारे में शीघ्र ही बताया जाएगा । फ़िल्म भुलक्कड़ के प्रचार प्रसार का जिम्मा संजय भूषण पटियाला का है ।