निजामाबाद अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर प्रतिमा मौके पर जुटी ग्रामीणों की भारी भीड़
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। अराजकतत्वों ने रेसिंगपुर ग्रामसभा में स्थित अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।तहबरपुर थाना प्रभारी मधु पनिका,सी ओ मंजय सिंह,उपजिलाधिकारी संत रंजन,नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह,सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों ने बताया कि अंबेडकर की प्रतिमा को पिछली रात दो बजे के बाद अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।सवेरे टहलने निकले गांव वालो ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखा तो लोगों में आक्रोश भर गया।ग्राम प्रधान राजू ने घटना की सूचना प्रशासन को दी।मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण और प्रशासन के लोग पहुंचे।ग्रामीणों ने बताया कि यह चौथी बार अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि बार बार क्षतिग्रस्त हो रही अंबेडकर की प्रतिमा को उनकी सुरक्षा के लिए दरवाजा लगाकर ताला बंद किया गया था।मगर अराजकतत्वों ने दरवाजे के ताले को तोड़कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिये थे। मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार,बसपा विधानसभा अध्यक्ष रामपूजन,जिला कार्यकारी सदस्य मुकेश कुमार,युवा बसपा नेता बृजलाल सिंपू,ग्राम प्रधान राजू सहित काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए।ग्रामीणों ने प्रतिमा के पास सी सी टी वी कैमरा लगवाने,प्रतिमा के पास पुलिस के लोगो की तैनाती और प्रतिमा बदलवाने की मांग पर अड़े रहे।प्रशासन के बहुत समझाने के बाद ग्रामीण प्रतिमा की मरम्मत पर माने।प्रशासन के मौजूदगी में प्रतिमा के टूटे हुए भागों की मरम्मत की गई।तब ग्रामीण माने।प्रशासन के लोगों ने अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी करवाई का आश्वासन दिए।और ग्राम प्रधान द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।