निजामाबाद थाना में राष्ट्रपिता की मनाई गई जयंती
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद थाने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल विवाह बहादुर शास्त्री की जयंती पर निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई देश की अखंडता बनाए रखने का आवाहन किया ।निजामाबाद थाने में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने सत्य,अहिंसा और त्याग की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम सच्चाई और सादगी के अग्रदूत पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा पुलिस जवानों से सलामी देकर किया इसके बाद उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को देश की आजादी तथा अखंडता राष्ट्र की समृद्धि उन्नति एवं मजबूत बनाने की शपथ दिलाई ।उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी सत्य निष्ठा से काम करते हुए देश की अखंडता के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि देश की बॉर्डर की सुरक्षा का काम बीएसएफ करती है वहीं आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को सौंप गई है। पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए देश की सुरक्षा के लिए कार्य करते रहे ।इस अवसर पर उपनिरीक्षक रामप्रीत राम,उपनिरीक्षक परशुराम मौर्य,का0 चंदन चौहान,कृष्णचंद,आशीष चौधरी,सुधाकर सिंह,सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।