निजामाबाद स्वच्छांजलि में सहभागिता के क्रम में आज तहसील परिसर की हुई साफ सफाई
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। कचरा मुक्त भारत=स्वच्छ भारत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर 1 अक्तूबर 2023 सुबह 10 बजे स्वच्छता के लिए 1 घंटे श्रमदान के क्रम में निजामाबाद के उपजिलाधिकारी संत रंजन,तहसीलदार कमल कुमार सिंह,नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह,शिवशंकर सिंह आदि तहसील के कर्मचारियों संग उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर की साफ सफाई किए।तहसील परिसर में कचरे को उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार के साथ हाथों में झाड़ू लेकर साफ सफाई किए।साफ सफाई के बाद उन्होंने पूरे तहसील ग्राउंड का तहसील में बने तालाब का अधिवक्ताओं के लिए बने कमरे आदि का बारीकी से सफाई का निरीक्षण किए।उपजिलाधिकारी संत रंजन ने कहा कि राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती के अवसर पर "स्वच्छता ही सेवा" पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में 154 घंटे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है।इस महत्वपूर्ण अभियान में जनसहभागिता को बढ़ाया जाना चाहिए।मुख्यमंत्री जी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के "कचरा मुक्त भारत" की परिकल्पना को साकार रूप देने के क्रम में हमारा यह सामूहिक राष्ट्रपिता बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर "स्वच्छांजली"होगी।हर प्रदेशवासी अपने आस पास के परिवेश में साफ सफाई सुनिश्चित करने के लिए श्रमदान अवश्य करे।इसके लिए जनजागरुकता का प्रसार किया जा रहा है।स्वच्छता और श्रमदान के लिए सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।