निजामाबाद टूटे नालों से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद नगर पंचायत द्वारा बरती जा रही लापरवाही का नतीजा है कि टूटे नाली से कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना।निजामाबाद शिवाला घाट रोड वार्ड न02 सोनकर बस्ती के पास टूटे नाली की वजह से कई स्कूल के बच्चे जानवर और गाड़ी चालक गाड़ी लेकर नाले में गिर चुके हैं।वार्ड न0 2 के बुलबुल सोनकर,छोटेलाल सोनकर,अजय आदि लोगों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से नाला टूटा हुआ है उन लोगों ने बताया कि वही पर एक बिजली का खंभा भी है जिसमे बिजली का करेंट भी उतरता है जिसकी शिकायत उन लोगों ने कई बार नगर पंचायत को दी मगर नगर पंचायत द्वारा कोई करवाई नही की गई। उन लोगों ने बताया कि यही जनता इंटर कालेज के छात्र और छात्राएं कई बार साइकिल लेकर इस नाले में गिरकर घायल हो चुके हैं।इसी रोड से शिवाला घाट मंदिर पर श्रद्धालु दर्शन पूजन करने जाते हैं इसी रोड से गुरु द्वारा चरण पादुका साहिब पर श्रद्धालु मत्था टेकने जाते हैं ।टूटे नाले की वजह से नगर पंचायत द्वारा बरती जा रही लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है मगर नगर पंचायत निजामाबाद के अनदेखी से किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो जायेगी तब नगर पंचायत द्वारा संज्ञान में लिया जाएगा।