निजामाबाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुई सर्राफा मार्केट और कस्बे में पेट्रोलिंग
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाने अपराधियों और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से निजामाबाद कस्बे में देर रात थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ,जिसमे उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय ,उपनिरीक्षक परशु नाथ मौर्य का0 कृष्णचंद,सुशील कुमार, हेड का0 अरविंद कुमार,प्रदीप पांडेय,मुलायम यादव, मा0का0 शालू यादव,संध्या सिंह के साथ नई सड़क घुरीपुर मोड़ से लेकर पुल चुंगी तक पेट्रोलिंग किए।सराफा मार्केट में पेट्रोलिंग किए और सर्राफा मार्केट के दुकानदारों से रूबरू होते हुए सभी दुकानो में सी सी टीवी कैमरा लगवाने के लिए कहे और कहे कि आगे त्योहारों का सीजन आ रहे है कोई भी संदिग्ध और रैंकिंग करता हुआ व्यक्ति दिखे तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।पुलिस सदैव आप लोगो की सुरक्षा में है ।इसके बाद थाना प्रभारी अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों का सघन जांच किए।जांच के दौरान शराब खरीददारी करने आए ग्राहकों से पूछ ताछ भी किए कि ज्यादा रेट पर शराब तो नही बेची जा रही है।शराब बेचने वालों को सख्त हिदायत भी दिए कि रात में अंदर का दरवाजा न खोले। शराब लेने वालों की भी सघन जांच किए और सख्त हिदायत भी दिए कि ज्यादा रात तक शराब की दुकानों पर न रहे और शराब पीकर हुड़दंग किए तो कड़ी करवाई होगी। आड़े तिरछे रोड जाम कर ठेला लगाने वालों पर भी थाना प्रभारी ने कड़े तेवर दिखाए और कहे कि रोड जाम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।पेट्रोलिंग करते समय थाना प्रभारी ने रोड जाम करने वालों को हिदायत दिए शराब पीने वालों, फरहाबाद रोड पर जाम करने वालों और दुकानदारों से रूबरू होते हुए कहे कि अब से रोड जाम करके ठेला लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।थाना प्रभारी के कड़े कदम से आड़े तिरछे रोड को अवरूद्ध करके ठेला लगाने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है।