निजामाबाद सजा दरबार नवरात्रि आज से
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के भैरोपुर कला ग्राम सभा में स्थित मां शीतला दरबार नवरात्र के मद्देनजर सजाया गया है। नवरात्र में यहां उत्सव जैसा माहौल रहता है ।भैरोपुर कला ग्राम सभा में स्थित शीतला दरबार में जिले के अलावा गैर जनपद से भी भक्त मां के दरबार में अपनी मन्नत पूरी करने के लिए पहुंचते हैं। जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह धाम भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। पुराणों के अनुसार राजा दक्ष द्वारा शिव के अपमान से क्षुब्ध गौरा यज्ञ कुंड में कूद गई। इसके बाद भगवान शिव पहुंचकर गौरा को यज्ञ कुंड से उठाकर हवा मार्ग से चल दिए ।पुराणों के अनुसार मां की कुछ रक्त की बूंदे निजामाबाद की पावन धरती पर गिरी तब से मां गौरा के अंश के रूप में मां शीतला दरबार प्रसिद्ध हो गया। सैकड़ों वर्ष पुराने इस मंदिर में मां शीतला की प्रतिमा स्थापित है। मान्यता के अनुसार मां के दरबार में अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए हलवा पूड़ी प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है ।मां का दरबार झालर मोतियों से सज गया है। और जगह-जगह भजन कीर्तन के लिए पंडाल लगाए गए हैं। निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि मां के दरबार में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे और 9 दिन के लिए दरबार में सुबह शाम आरती भजन के समय फोर्स तैनात रहेगी। नवरात्र में माता के दरबार में मत्था टेकने वालों का हुजूम उमड़ता है। मंदिर के अगल-बगल स्थित दुकानें पूजन सामग्रियों से पूरी तरह पट चुकी है और दुकानों पर टंगी लाल चुनरी वातावरण को भक्तिमय बना रही है। हालांकि पूजन और व्रत के सामानों के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है लेकिन इसके बावजूद लोगों पर महंगाई का विशेष असर देखने को नहीं मिल रहा है और लोग नवरात्र शुरू होने से पूर्व ही पूजन और व्रत में उपयोग होने वाली सामानों की खरीदारी करने में पूरी तरह जुट चुके हैं।