निजामाबाद एस टी एफ के हत्थे चढ़ा एक और पचास हजार का इनामी अपराधी
प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़ बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या मामले में वांछित चल रहे पचास हजार के इनामी अभियुक्त इरशाद उर्फ हौदा पुत्र मुमताज निवासी कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को एसटीएफ लखनऊ टीम द्वारा किछौछा दरगाह के पास जिला अंबेडकर नगर में एक किराए के मकान से पकड़ा गया ।अभियुक्त के पास से प एक जोड़ी पायल बरामद किया गया ।उक्त मामले में पूर्व में अभियुक्त नसीम उर्फ लंबू पुत्र दिलशेर निवासी कोटिला थाना रानी की सराय और अभियुक्त जुबैर उर्फ वकील पुत्र इस्तखार निवासी बम्हौर थाना मुबारकपुर जहानागंज पुलिस द्वारा 7 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया जा चुका है 5 अक्तूबर को अभियुक्त सुफियान उर्फ हुसन उर्फ जग्गू पुत्र इल्ताफ निवासी कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को भी एसटीएफ टीम द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है ।बताते चलें कि 26 जून को राम लखन सोनकर उर्फ छांगुर पुत्र विश्वनाथ सोनकर निवासी कटघर सदर थाना सिधारी द्वारा थाने में तहरीर देकर अवगत कराया गया था 25 व 26 जून की रात उसके पिता विश्वनाथ सोनकर पुत्र सुभग्गा सोनकर तथा माता शनिचरी देवी जो अपने घर के बाहर करकट में सो रहे थे उनको अज्ञात हमलावरों द्वारा धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई है और पैर तथा हाथ काट कर हाथ में पहने हुए सोने की लुरकी,गले की गुल्ली व कानों के कनफूल,हाथों के गुजहा,चांदी का सीकड़, मंगलसूत्र, पैर की पायल नथिया आदि सामान लूट लिया गया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी 6अक्टूबर को एसटीएफ टीम द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों के क्रम में दी गई सूचना के आधार पर प्रभारी टीम एसटीएफ उ0नि0पवन कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी रमाशंकर सिंह, आरक्षी सूरज कुमार ,कांस्टेबल सुधीर कुमार के द्वारा उपरोक्त अभियुक्त पुरस्कार घोषित अभियुक्त इरशाद उर्फ हौदा पुत्र मुमताज निवासी कोटिला के गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था कि मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त इरशाद को एसटीएफ टीम लखनऊ द्वारा किछौछा दरगाह के पास जिला अंबेडकर नगर में एक किराए के मकान से पकड़ा गया पूछताछ में उसने अपना नाम इरशाद उर्फ हौदा पुत्र मुमताज निवासी कोटिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ बताया उसने 25/26 जून की रात निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहा में लूट के दौरान बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में शामिल होना स्वीकार किया।