निजामाबाद पांच देव कन्याओं द्वारा किया गया कलश स्थापना
प्रेमप्रकाश दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निज़ामाबाद तहसील अंतर्गत भैरोपुर कला गांव में स्थापित मां गायत्री प्रज्ञा पीठ के पावन स्थल पर पांच देव कन्याओं द्वारा नवरात्र के प्रथम दिन के अवसर पर उपासना का कार्यक्रम चलाया गया। मां गायत्री प्रज्ञा पीठ निजामाबाद के कर्मकांडी मिठाई लाल चौहान द्वारा नव दिवसीय उपासना साधना आराधना के विषय में बताया गया। जिसमे लगभग सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।इस गायत्री प्रज्ञा पीठ मंदिर पर प्रत्येक रविवार को गायत्री पूजन हवन आरती का कार्यक्रम होता है और निःशुल्क संस्कार कार्यक्रम भी होता है।आज नवरात्रि के पहले दिन पांच देव कन्याओं द्वारा कलश स्थापित कर गायत्री जाप ,पूजन ,हवन आरती किया गया।इस अवसर पर पांच देव कन्याएं प्रियांशी मौर्य,दिव्यांशी मौर्य, ,प्रियांशी गुप्ता,खुशी गुप्ता,रिमझिम द्वारा कलश स्थापन किया गया।मंदिर पर मिठाई लाल चौहान,अरविंद गुप्ता,राधिका मौर्य,राजकुमारी,सरस्वती,अनुपमा बर्नवाल,कामिनी गुप्ता,गीता यादव,निर्मला मौर्य सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर पर कुंवारी कन्याओं द्वारा किया गया पूजन।