गोरखपुर सेल्फ डिफेंस को विद्यालयों की विषय सूची में शामिल करवाना ताकि लड़कियां बचपन से आत्मसुरक्षा का ज्ञान प्राप्त कर सकें-- पाखी हेगड़े
भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेत्री एवं समाजसेवी पाखी हेगड़े द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उनके एवं उनके फाउंडेशन के द्वारा सामाजिक कार्यों में दिए जा रहे योगदान के लिए एक विस्तृत प्रेसवार्ता (स्काई गार्डन रूफ सागर श्री आनंद लोक हॉस्पिटल के सामने) मे किया गया |
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पाखी हेगड़े ने कहा कि महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए हमारी संस्था शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रही है साथ ही साथ महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी पहल कर रही है उन्होंने कहा कि हमारी संस्था दवे कुछ ले महिलाओं को जहां पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है वहीं पर लोगों में जागरूकता भी फैला रही है बाकी हेगड़े ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए महिलाओं को हर स्तर पर जागरूक रहने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि हमारी टीम की पूरी कोशिश है की महिलाओं को हर स्तर पर स्वावलंबी बनाते हुए सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करें हेगड़े ने कहा कि मौजूदा समय में वर्तमान की सरकार महिलाओं की सुरक्षा को हर स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कार्य योजनाओं को अमली जामा पहुंच रही है उन्होंने कहा कि फिल्मी क्षेत्र में खासकर भोजपुरी इलाके में मैंने देखा है कि गांव की महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं लेकिन सरकार ने उनके अंदर आत्मविश्वास को जगाया है और आज गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने कार्य को संचालित कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि भोजपुरिया इलाका जो आज भी जागरूकता के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका नहीं निभा पा रहा है वहां पर हम लोगों की संस्था लोगों को जागरूक और जागृत करने का कार्य कर रही है |
पाखी हेगड़े ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में हमारी संस्था उन महिलाओं को सशक्तिकरण का अमली जामा पहनाएगी जहां पर कमजोर असहाय बेबस लोग हैं |
वहां पर हमारी संस्था जाकर उनको हर तरीके से प्रेरित करने का कार्य करेगी | कार्यक्रम के संयोजक मिन्नत गोरखपुर ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नितिन श्रीवास्तव,अशफाक हुसैन मेकरानी, मुर्तुजा हुसैन रहमानी, केशव मिश्रा, अमीरुल निशा स्वीटी, मोहम्मद फजल,आदि को सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम की सहसंयोजक भावना द्विवेदी ने सभी पत्रकार बंधुओ को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद व्यापित किया |
इस अवसर पर जय सिंह,अर्चना, प्रियंका श्रीवास्तव,डा सईद रहबर, अंकित उपस्थित रहे |