यूथ स्टार विमल पांडेय की भोजपुरी फिल्म 'भीत' की शूटिंग शुरू, पल्लवी गिरी बिखेरेंगी जलवा
विमल पांडेय, पल्लवी गिरी की भोजपुरी फिल्म 'भीत' की शूटिंग हुई शुरू लखीमपुर खीरी में
पिंगाक्ष मोशन फिल्म कंपनी के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म 'भीत' की शुभ मुहूर्त विधिवत पूजा अर्चना करके उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शूटिंग शुरू कर दी गई है। यूथ स्टार विमल पांडेय और एक्ट्रेस पल्लवी गिरी स्टारर फिल्म निर्माता आशीष चौबे द्वारा निर्मित की जा रही इस फिल्म के कुशल निर्देशन की कमान डायरेक्टर सुनील के झा संभाल रहे हैं।
बता दें कि भव्य पैमाने पर बनाई जा रही फिल्म 'भीत' की शूटिंग शुरू होने से पहले होटल आर आर ग्रैंड में विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण करके शुभ मुहूर्त किया गया। तदोपरान्त क्लैप देकर मुहूर्त शॉट लिया गया। मुहूर्त शॉट टेक होने के बाद पूरा हॉल तालियों के गड़गड़ाहट से गूँज उठा। इस मौके पर फिल्म के नायक, नायिका सहित स्थानीय कलाकार भी मौजूद रहे। उक्त शुभ अवसर पर आये हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक सहित पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि सुपरहिट फिल्म हीरा बाबू एमबीबीएस की अपार सफलता के बाद यूथ स्टार बने विमल पांडेय इस फ़िल्म भीत को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनकी नायिका पल्लवी गिरी हैं। उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट करने वाली है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इसमें स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जा रहा है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग लखीमपुर खीरी के विभिन्न क्षेत्रों में बिग लेबल पर की जाएगी। इस फिल्म के निर्माता आशीष चौबे हैं। निर्देशक सुनील के झा हैं। डीओपी फारुख, फाइट मास्टर अशोक लाल यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार विमल पांडेय, पल्लवी सिंह, मनोज द्विवेदी, बीना पांडेय ,अवंतिका राय, इन्द्रसेन यादव आदि हैं।
फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फ़िल्म के हीरो विमल पांडेय ने कहा कि 'फिल्म भीत की कहानी इतनी अच्छी है कि मुझे इसके लिए तुरंत हां करना पड़ा। इसमें मेरा किरदार काफी अलग है, जोकि दर्शकों खूब पसंद आएगा। मैं अपने फैंस और चाहने वालों से गुजारिश करता हूं कि आप सब हमेशा मुझ पर अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखिएगा। फिल्म के निर्माता व निर्देशक बड़ी शिद्दत से इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।'
फ़िल्म के निर्माता आशीष चौबे ने कहा, 'हमारी फिल्म बेहद खूबसूरत सामाजिक और पारिवारिक फिल्म होगी। हम इस फिल्म का निर्माण बड़े बजट के साथ कर रहे हैं। फिल्म की कहानी और डायलॉग्स भी शानदार है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी। हमारा उद्देश्य है कि हम फिल्मों के सम्पूर्ण परिवार को एक साथ शुद्ध मनोरंजन देना और भोजपुरीं इंडस्ट्री को बेस्ट फिल्म देना है।'
डायरेक्टर सुनील के झा ने कहा कि 'यह फिल्म दर्शकों का फुल मनोरंजन करने के साथ ही संदेश भी देगी, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी। फिल्म के सभी कलाकार बेहद मेहनती और प्रतिभाशाली हैं। स्थानीय कलाकार भी अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे।'