फरिहा जिला अधिकारी की पत्नी अंगिरा भारद्वाज ने वृद्ध आश्रम में ऊनी कपड़े व फल मीठा का किया वितरण
फरिहा आजमगढ़,जिला अधिकारी की पत्नी अंगिरा भारद्वाज ने वृद्ध आश्रम में ऊनी कपड़े व फल मीठा का किया वितरण।निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा इनामपुर में रेड क्रॉस सोसाइटी आजमगढ़ के तहत वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,
बघौरा इनामपुर में स्थित वृद्ध आश्रम में आज जिलाधिकारी आजमगढ़ के द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी आजमगढ़ के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें सीएमओ डॉक्टर ए एन तिवारी,महिला रोग विशेषज्ञ नाहिद तबस्सुम, दंत विभाग डॉक्टर सलमान फैजी,नेत्र विभाग अनुपमा,कुष्ठ रोग लालचंद मौर्या,टीवी रोग आशुतोष,लैब फार्मासिस्ट रमेश यादव रानी की सराय ब्लाक प्रभारी डॉक्टर मनीष तिवारी आदि लोगों ने कैंप लगाकर वृद्धि जनों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया ।
जिसमें 46 लोगों का सुगर चेकअप किया गया ।
बाकी लोगों के बी पी,जुखाम, बुखार खांसी,नेत्र परीक्षण संबंधी जांच करके दवा दी गयी।
आकांक्षा समिति की अध्यक्ष जिला अधिकारी की पत्नी डॉक्टर अंगिरा भारद्वाज ने वृद्धों जनों को साड़ी,स्वेटर और फल मिष्ठान का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि हम आकांक्षा समिति की तरफ से वृद्ध जनों की सेवा के लिए आए हुए हैं ।
लोगों से आवाहन है कि आप लोग भी यहां पर आए और अपना योगदान दें ।
वृद्ध जनों को तो परिवारों ने छोड़ दिया है।लेकिन समाज और हम लोग इन्हें नहीं छोड़ेंगे ।
उनकी देखभाल अच्छी से की जाएगी,स्वास्थ्य पर ध्यान और खाने-पीने की व्यवस्था अच्छी प्रकार से किया जाए।आकांक्षा समिति सदस्यों में संध्या गुप्ता ,सदस्य नूपुर गुप्ता ,डॉक्टर सीमा गंगवार ,संगीता कुमारी तथा उप जिला अधिकारी निजामाबाद संत रंजन ,आश्रम प्रबंधन श्याम पांडे, अभिजीत ,ग्राम प्रधान बाल गोविंद यादव आदि लोग मौजूद रहे।