गोरखपुर पुलिस मुठभेड़ में लूट मामले में वांछित दो बदमाशों को लगी गोली
एसपी ओझा
गोरखपुर। जिले की बेलीपार पुलिस ने लूट मामले में वांछित में दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया। दो आरोपियों की तलाश काफी समय से चल रही थी। घायल होने के बाद दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने बताया कि बदमाश 12 लाख रूपये की लूट में वांछित थे। कई दिनों से पुलिस को इनकी तलाश थी। इसी क्रम में दोनों आरोपियों के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर इन्हे चेतावनी दी। लेकिन इन्होंने भागते समय पुलिस पर गोली चलानी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लग गयी जिनकी पहचान राज पंडित उर्फ गोविन्द पुत्र त्रियुगी उपाध्याय निवासी पगार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर, शुभम पाण्डेय पुत्र बेरुडिहा निवासी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के रुप में हुई है। इनके पास से 0.315 बोर का एक अवैध तंमचा, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस, एकअवैध पिस्टल, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।