हरियाणवी सॉन्ग गोरा मुखड़ा रिलीज़ होते ही हुआ व्ययरल .!
निर्माता रमेश भण्डारी के एफएमडी हरियाणवी चैनल पर नवनिर्मित एक हरियाणवी सॉन्ग ट्रेड की सुर्खियों में छाया हुआ है । यूँ तो हरियाणवी गाने अपने आप में बहुत मनोरंजक और ऊर्जा से ओतप्रोत होती हैं , इनको सुनने देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि शरीर मे एक नई प्रकार की ऊर्जा का संचार होने लगता है और अनुभूति ऐसी होती है कि हर कोई इससे अपनेआप को कनेक्ट करने लगता है । पैर स्वतः ही हरियाणवी गानों पर थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत सॉन्ग गोरा मुखड़ा इनदिनों इंटरनेट पर सुर्खियों में छाया हुआ है । निर्माता रमेश भंडारी की एफएमडी हरियाणवी चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को तरुण पंचाल ने अपना मधुर आवाज दिया है जिसका संगीत भी तरुण पंचाल ने ही कम्पोज किया है । मेहर रिस्की के लिखे इस खूबसूरत गाने पर सिम्मी डांस ग्रुप ने शानदार नृत्य परफॉर्मेंस दिया है । निर्माता रमेश भंडारी बताते हैं कि वे हिंदुस्तान की लागभग हरेक भाषाओं में बेहतरीन गीत संगीत के पक्षधर हैं , और वे चाहते हैं कि हर जॉनर के लिए बेहतरीन गीत संगीत के साथ वे देश विदेश में फैले लाखों करोड़ों दर्शकों का मनोरंजन कर सकें । इसी कड़ी में यह हरियाणवी सॉन्ग बनाया गया है और यह सांग बेहतरीन ऑडियो के साथ वीडियो फॉर्म में भी काफी वायरल हो चला है । इस गाने के बारे में कंपोजर , गायक तरुण पांचाल ने बताया कि यह ट्रेड मार्क हरियाणवी सॉन्ग में एक तड़का के समान है जिसमे एक खूबसूरत लड़की के सौंदर्य का वर्णन इस गाने के माध्यम से किया गया है । इस गाने में माधुर्य है जो युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल हुई है । इस तरह के गानों के बनने से एक सकारात्मक माहौल बनता है और लोग बेहतरीन गाने बनाने के लिए प्रेरित होते हैं ।