निजामाबाद: जनसेवा ही हमारा लक्ष्य _ डॉ0देवलास यादव
निजामाबाद आजमगढ़। तहबर पुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोफीपुर ग्रामसभा में स्थित डा0रामशब्द किशोरी चैरिटेबल सोसायटी "शिवम चिकित्सालय"के डायरेक्टर डा0 देवलास यादव ने कहा कि जनसेवा ही हमारा लक्ष्य है असली सेवा वही है जिससे दूसरों को खुशी मिले।उन्होंने कहा कि मेरे पिता जी स्व0 रामशब्द यादव द्वारा 1980 में गरीबों के लिए इस छोटी सी बाजार में इस चिकित्सालय की स्थापना किए थे।मैं बचपन से ही यह देखता था कि पिता जी अक्सर लोगों के लिए कुछ न कुछ करते रहते थे उनकी आदतों ने मेरे जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव डाला।आप सबको यह बताना चाहता हूं कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब मरीजों के लिए सस्ता इलाज करना,समाज के लिए आज मैं जो भी कर रहा हूं वह पिता जी से मिली सीख का ही परिणाम है।कई बार मैने देखा और समझा कि मेरे पिता जी एक छोटी बाजार में एक छोटा सा क्लीनिक खोले थे मगर वह हमेशा सपने बड़ा देखते थे।एक बार उन्होंने मुंशी प्रेमचंद के नाटक कफन का जिक्र करते हुए कहा कि उस नाटक में बच्चे के इलाज के लिए उसके पिता के पास पैसे नहीं थे तो उसने पैसे के लिए अपना खून बेचना चाहा।यह देखकर और सुनकर कलेजा मुंह को आ जाता है।पिता जी की इच्छा थी कि हर चिकित्सालय को सप्ताह में एक दिन गरीबों को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क चिकत्सालय करनी चाहिए जिससे कोई गरीब गरीब का बच्चा इलाज से वंचित न रह जाय।पिता जी कहा करते थे कि एक असहाय मरीज की सेवा करने से चेहरे पर जो खुशी और तेज दिखता है वह बड़े से बड़े लोगों के चेहरे पर नही दिखाई देता।तब मैंने ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो समाज के लिए कुछ न कुछ करूंगा।आज मैं जो भी कर रहा हूं या कर पा रहा हूं वह सब मेरे पिता जी की देन है।पिता जी के प्रेरणा से आज मैं निशुल्क शिविर का आयोजन लगवाता हूं गरीबों के लिए सप्ताह में रविवार को भी कम रेट में आपरेशन की सुविधा दी जा रही है जैसे पित्त की थैली की पथरी का आपरेशन दूरबीन विधि से,बच्चेदानी का,बवासीर का सिजेरियन डिलीवरी और हाईड्रोसिल ,हड्डी,ब्रेस्ट,कैंसर,बच्चेदानी का कैंसर गुर्दे में पथरी का आपरेशन काफी कम रेट में किया जाता है।