स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को 2 मिनट मौन रख कर दी गई श्रद्धांजलि
एसपी ओझा
गोरखपुर।स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले महात्मा गांधी सहित अन्य शहीदों की याद में मनाए जा रहे शहीद दिवस पर मंगलवार को मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा के नेतुत्व में 2 मिनट मौन रखकर सच्ची श्रद्धांजलि दिया गया इसी तरह कलेक्ट्रेट, रिजर्व पुलिस लाइन, विकास भवन समेत अन्य कार्यालयों में डीएम, सीडीओ, एएसपी व सीओ व अन्य पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा। वहीं, सभी थाना में भी मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
मंगलवार को जिले में देश की आजादी के लिए चले स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में शहीद दिवस मनाया गया। इसमें मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा कलेक्ट्रेट में डीएम, विकास भवन में सीडीओ, रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी सुबह 11 बजे मौजूद अन्य कर्मचारी ने दो मिनट का मौन रखा।
मौन शुरू होने व समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर दी गई।
दो मिनट का मौन रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने कहा कि देश की आजादी में गांधी जी का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने बिना किसी लालच के देश को आजादी दिलाई बलिदानों को कभी भूला नहीं जा सकता
महात्मा गांधी आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं। उनके बलिदान को देश कभी भूल नहीं पाएगा। महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा की राह पर चलकर देश को आजादी दिलाई। हम सब उनके आदर्शों पर चलकर उनके सपनों को आगे बढ़ाएं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को हम सब देशवासी कभी नहीं भूलेंगे। मंडलायुक्त सभागार में प्रमुख रूप से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी अपर आयुक्त प्रशासन वीके सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एसडीएम गोला रोहित मौर्य एसडीएम खजनी राजू कुमार एसडीएम बासगाव प्रदीप कुमार एसडीएम कैंपियरगंज अमित जायसवाल सहायक निर्वाचन अधिकारी जेके मौर्य अन्य अधिकारी मौजूद रहे