प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निजामाबाद कस्बे सहित क्षेत्र में दिखा उत्साह
शुभम दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद नगर पंचायत सहित क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों में अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तजनों द्वारा मंदिर परिसर में साफ सफाई के साथ ही सुंदरीकरण किया गया ।आज 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंदहा ग्रामसभा में प0 सदानंद पाठक विवेकानंद पाठक ,परमानंद पाठक के नेतृत्व में हनुमान मंदिर से गाजे बाजे के साथ झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।यह शोभा यात्रा हनुमान जी मंदिर से शुरू होकर काली जी मंदिर,शंकर जी मंदिर होकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए मोती गंज बाजार होकर पुनः हनुमान जी मंदिर पर समाप्ति हुई और शाम को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामवासियों ने भंडारे का जमकर प्रसाद चखा।इस अवसर पर सदानंद पाठक,विवेकानंद पाठक,परमानंद पाठक,दिलीप पाठक,प्रवीण,दयानंद,सचिन पाठक का विशेष योगदान रहा तो वही निजामाबाद कस्बे में भी झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई और पुरे कस्बे को गुब्बारों से सजाया गया था।चारों तरफ भगवा ध्वज से कस्बे को सजाया गया था।ऐसा मालूम पड़ रहा था कि निजामाबाद कस्बा दुल्हन ही तरह सजा हुआ था।जगह जगह भजन कीर्तन का आयोजन चल रहा था।रामभक्तों ने बताया कि पांच सौ वर्षो के बाद प्रभु श्रीराम अपने घर विराजमान हो रहे हैं ऐसा शुभ दिन हमारे जीवन में त्रेता युग जैसा आया है।इस पल को रामभक्त अपने पूरे नगर पंचायत को स्वच्छता और आसपास के मंदिरों में स्वच्छ रखने के साथ ही पूजा पाठ कर रहे हैं।रामभक्तों ने निजामाबाद कस्बे के ठाकुर द्वारा मंदिर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जिसमे लोगों ने जमकर भंडारे का आनंद लिया।