सदर तहसील में प्राप्त आय जाति निवास ईडब्ल्यूएस के प्रार्थना पत्र का शत प्रतिशत किया जा रहा निस्तारण
एसपी ओझा
गोरखपुर। सदर तहसील में आय निवास जात ईडब्ल्यूएस के प्राप्त प्रार्थना पत्रों का शत प्रतिशत किया जा रहा निस्तारण पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की आय जाति निवास ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए दिक्कत नहीं होने पाएगी सदर तहसील प्रशासन आय जाति निवास ईडब्ल्यूएस के प्राप्त हो रहे आवेदन पत्र को तत्काल निस्तारण कराने का कार्य अपने सहयोगी लेखपालों की मदद से निस्तारित करवाने का कार्य कर रही है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी तहसील सदर सभागार में नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान कानूनगो प्रद्युमन सिंह के देखरेख में 24 घंटे सातों दिन 30_ 30 लेखपालों की दो शिफ्ट में ड्यूटी लगा कर प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का तत्काल जांच करा कर निस्तारण कराने का कार्य किया जा रहा शुरुआती दौर में तो आवेदन करने वाले आवेदकों की भीड़ लग रहा था जात प्रमाण पत्र के आवेदक 10852 आय प्रमाण पत्र के 9694 निवास के 9476 ईडब्ल्यूएस 100 जिसमें जात 7739 आए 7471 निवास 3661 ईडब्ल्यूएस 100 का निस्तारण किया गया 11 जनवरी 2024 को आय जाति निवास ईडब्ल्यूएस के कुल 4100 प्रार्थना पत्र सदर तहसील को प्राप्त हुआ सदर तहसील में बैठे लेखपालों ने 4100 आय जाति निवास ईडब्ल्यूएस के 100 प्रार्थना पत्र के प्राप्त हुए थे जो शत प्रतिशत निस्तारण किया गया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर
मृणाली अविनाश जोशी ने बताया कि सदर तहसील के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आय जात निवास ईडब्ल्यूएस के प्रमाण पत्र को शत प्रतिशत नोडल अधिकारी आकांक्षा पासवान और कानूनगो प्रद्युमन सिंह की देखरेख में हमारे लेखपाल 24 घंटे 30 30 की संख्या में अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए रिपोर्ट लगाने का कार्य कर रहे हैं जिससे आय जात निवास ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की वजह से किसी भी प्रार्थना पत्रों को भरने में असुविधा न होने पाए इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। हमारे सदर तहसील के अंतर्गत आगे भी किसी आवेदक को दिक्कत नहीं होने पाएगी।