उपजिलाधिकारी ने ग्रामवासियों की शिकायत पर भिलौली खालसा के कोटेदार की निरस्त की दुकान।
शुभम दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।उपजिलाधिकारी संत रंजन की न्यायप्रियता के चर्चे पूरे क्षेत्र में हैं।ग्रामपंचायत भिलौली खालसा के ग्रामवासियों द्वारा उनके ग्राम पंचायत के कोटेदार अवधविहारी यादव के खिलाफ खाद्यान्न वितरण में अनियमितता और काला बाजारी करने के शिकायती पत्र को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी संत रंजन ने जांच की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह को सौंपी।नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह और पूर्ति निरीक्षक मनोज सिंह ने जब खाद्यान्न के दुकान की जांच किए तो खाद्यान्न की दुकान से गेंहू,चावल,चीनी कम मात्रा में पाया गया।पूर्ति निरीक्षक ने भिलौली खालसा खद्यान्न की दुकानदार अवध बिहारी यादव के खिलाफ खाद्यान्न कालाबाजारी 1955 की धारा 3/7के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और विक्रेता का अनुबंधपत्र भी निलंबित किया गया।इस प्रकार से उपजिलाधिकारी संत रंजन ने खाद्यान्न की दुकान को निलंबित करके गांव वालों को न्याय दिलाई।