फरिहां आजमगढ़,डॉक्टरों की लापरवाही हुई उजागर,नसबंदी कराई महिला की उपचार के दौरान हुई मौत,नसबंदी कराने के तीन दिन बाद ही महिला की गई जान।पांच जनवरी को रानी की सराय ब्लॉक पर लगे कैंप में हुआ था नसबंदी का आपरेशन।
निजामाबाद तहसील क्षेत्र फरिहा दक्षिण अनुसूचित बस्ती के निवासी सुभावती देवी 36 वर्ष पत्नी सेवालाल का नसबंदी का ऑपरेशन 5 जनवरी को रानी सराय ब्लॉक में हुआ था ।
गांव की ही आशा कार्यकत्रि इंद्रावती पत्नी छोटे लाल ने नसबंदी ऑपरेशन के लिए रानी की सराय ब्लॉक पर लिवाकर गई थी,ऑपरेशन करवा कर घर आई महिला का दर्द नहीं कम हो रहा था,परिजन फिर रानी की सराय ब्लाक पर ले गये,जहां डाक्टरों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए महिला हॉस्पिटल आजमगढ़ में भेजा,वहां के डाक्टरों ने भी पी जी आई चक्रपानपुर के लिए भेज दिया,इतनी परेशानी झेलते परिजन चक्रपानपुर पहुंचे जहां इलाज शुरू हुआ,इलाज के ही दौरान सोमवार की रात करीब 9:30 बजे महिला की मौत हो गई,मृतका के पति सेवालाल का आरोप है कि हमारी पत्नी का गलत ऑपरेशन हुआ जिसके मौत हुई है,इलाज के लिए भी डॉक्टर ने काफी इधर-उधर दौड़ाया।
उन्होंने यह भी कहा कि हम पति-पत्नी दोनों विकलांग हैं ऑपरेशन के पश्चात हमारी पत्नी को मार्टिनगंज ब्लॉक पर लेजाया गया जिसका कारण नहीं पता।
हमारे चार बच्चे हैं।सबसे बड़ी बच्ची कक्षा10 में पढ़ती है ,सबसे छोटी बच्ची 13 महीने की है।
मृतका के पास तीन लड़की व एक लड़का है,पति-पत्नी दोनों मजदूरी करके जीवनयापन करते थे,चिकित्सा अधिकारी रानी की सराय मनीष त्रिपाठी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई l वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ Iएन तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है,जो भी दोषी पाए गए तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,फरिहा चौकी इंचार्ज सौरभ त्रिपाठी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि परिजनों के तरफ से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत हो गया है, लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है बाकी की कार्रवाई पीएम रिपोर्ट आने के बाद शुरू की जाएगी।