निजामाबाद में सख्त पहरे में हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा केंद्रों पर लगाये गए जैमर
शुभम दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज 17 फरवरी को दो पालियों में एक परीक्षा सकुशल संपन्न हुईं। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए अभ्यर्थी सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे।
निजामाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जनता इंटर कॉलेज, कवि सम्राट श्री हरिऔध बालिका इंटर कॉलेज, उदयभान सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनंतपुर निजामाबाद में दोनों पालियां की परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। जनता इंटर कॉलेज निजामाबाद में 480 अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था जिसमें से 455 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी 25 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तो वही उदयभान सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 480 अभ्यर्थियों में से 465 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी 15 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए सख्त पहरे में यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा कराई गई केंद्रों के बाहर जैमर लगाए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।परीक्षा के प्रति अभ्यर्थियों में काफी उत्साह दिखा।परीक्षा केंद्रों के बाहर काफी भीड़ जमी रही।सुरक्षा के प्रति प्रशासन के लोग काफी सक्रिय रहे।