वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज हुआ गोल्डी यादव और निकिता भारद्वाज का होली सांग 'देवरा के रंग'
बसंत पंचमी के बाद से ही बसंत ऋतु का आगमन हो चुका है और फगुआ का बयार बहने लगा है। जहां से खेतों और सिवान में सरसों के पीले पीले फूल बसंती मौसम का एहसास दिला रहे हैं, वही भोजपुरी गाने फगुआ के आगमन का स्वागत कर रहे हैं। ऐसे में एक से बढ़कर एक नये भोजपुरी होली गीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी रिलीज करना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में एक और नया भोजपुरी होली गीत 'देवरा के रंग' ऑडियंस के बीच आया है, मस्ती और धमाल से भरपूर है और होली के हुड़दंग का जबरदस्त अहसास दिला रहा है। इस गाने को बहुत सुरीली आवाज में सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। कम उम्र में इतनी शानदार व मन मोहक गायकी सबको चौंका दिया है। उनके गाने जो भी रिलीज हो रहे हैं, वह सब कमाल के लग रहे हैं। इस होली गीत में एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज ने अपनी अदा, नजाकत और डांस मूमेंट से सबका दिल चुरा लिया है। वह इस गाने में खूब गर्दा उड़ा रही हैं। यह वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने का बोल बहुत प्यारा है। इसमें नायिका अपनी सखियों से होली खेलने में हुए बवाल को बयाँ कर रही है। वह कह रही है कि...
'जहिया से चढ़ल फगुनवा हो, रंग ना छोड़ावे सबुनवा हो... देखले बलम त बवाल हो गईल, गोरे गोरे गाल हमर लाल हो गईल, सखी देवरा से रंग खेले काल हो गईल... सइयां जी के कई गो सवाल हो गईल, सखी देवरा से रंग खेले काल हो गईल...'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत 'देवरा के रंग' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस होली गीत को सिंगर गोल्डी यादव की मधुर आवाज सुनकर मन मुग्ध हो जाता है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज ने अपनी मोहक अदा से होली के रंग में सराबोर होकर सबको दीवाना बना रही है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार आर्या शर्मा ने दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन वर्मा, एडिटर आलोक गुप्ता,डिजाइनर बादशाह खान हैं। मिक्स मास्टर अंकित अहीर, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।