ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार 23 वें दिन शुक्रवार को भी जारी रही। नाराज अधिवक्ताओं ने शासन विरोधी नारे लगाते हुए दीवानी न्यायालय परिसर में जुलूस भी निकाला। बताते चलें कि ग्रामीण न्यायालय के गठन विरोध में दीवानी कचहरी के अधिवक्ता एक फरवरी से लगातार हड़ताल पर हैं। दोपहर बाद संघर्ष समिति के संयोजक राजेंद्र प्रसाद सिंह तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि 27 फरवरी को दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की महापंचायत बुलाई गई है।इस पंचायत प्रदेश के सभी जनपदों के अधिवक्ताओं को बुलाया गया है।उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के अध्यक्ष समेत सभी सदस्य भी महापंचायत में भाग लेगे। उधर विगत तीन दिनों से सभी न्यायिक अधिकारी अपनी अदालतों में बैठ रहे हैं लेकिन अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार की वजह से न्यायिक कार्य अभी भी बाधित है। संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने संघ के सदस्यों से अपील की है कि कोई भी सदस्य अधिवक्ता किसी भी अदालत में काम के लिए न जाए।