गोरखपुर हुक्काबार व रेस्टोरेंट संचालक समेत चार पर मुकदमा
यामाहा शो रूम की दीवार काटने और विरोध पर जानमाल की दी थी धमकी
एसएसपी की फ़टकार के बाद कैन्ट पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसपी ओझा
गोरखपुर। कैंट पुलिस ने पार्क रोड स्थित ब्लूबर्ड हुक्काबार एवं रेस्टोरेंट के संचालक के विरूद्ध यामहा बाइक के अधिकृत शो रूम में सेंधमारते समय शोरूम के प्रोप्राइटर द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद विरोध करने पर प्रोपराइटर को जानमाल की धमकी दिए जाने के मामले में केस दर्ज किया है। बिगत आठ दिनों से मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने में हीलाहवाली करने वाली कैन्ट पुलिस एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर की फटकार सुनने के बाद मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित संदीप कुमार वैश्य ने एसएसपी को तहरीर सौंपकर जानकारी दी कि पार्क रोड पर उनका भारत ट्रेडिंग कंपनी के नाम से यामहा बाइक का अधिकृत शो रूम है। 10 फरवरी की रात शो रूम बंद कर रात 8 बजे एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैंक रोड चला गया। उनके कार की चाबी शो रूम में ही छूट गयी थी। रात 9.45 बजे कार की चाबी लेने के लिए दोबारा शो रूम पहुंच तो देखा कि हमारे शो रूम के ऊपर ब्लूबर्ड हुक्काबार एवं रेस्टोरेंट का संचालक इसरार अहमद अपने दो-तीन साथियों के साथ शो रूम की दीवाल काट और तोड़ रहा था। विरोध करने पर उसने और उसके साथियों ने जानमाल की धमकी भी दी। इतना ही नहीं उसने शो रूम के अंदर स्थापित मंदिर को भी तोड़ दिया था। पुलिस बुलाने की बात कहने पर वह अपने साथियों संग जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गया। डायल 112 की सूचना पर जटेपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच की। पीड़ित सन्दीप कुमार वैश्य ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर से मिलकर उक्त घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के आठ दिन बीत जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया इससे आरोपियों का मनोबल काफी बढ़ गया है और बार बार धमकी दे रहे है। एसएसपी के निर्देश पर कैन्ट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।