जनता का विश्वास उपजिलाधिकारी निजामाबाद से बढ़ा
शुभम दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील क्षेत्र के लोगो का विश्वास निजामाबाद उपजिलाधिकारी संत रंजन के जनसुनवाई से बढ़ गया है।वह रोज प्रायः 10बजे से अपने आफिस के चेंबर में जनसुनवाई करते है जो कि प्रायः देर शाम तक चलती है।इस सुनवाई में रोज वह प्रायः सैकड़ों लोगों के प्रार्थना पत्रों को पढ़ते हैं और उन प्रार्थना पत्रों का समाधान भी करते हैं।क्षेत्रीय जनता ने कहा कि बहुत दिनों के बाद ऐसा पहले अधिकारी आए हैं जो जनता की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्या का हल भी निकालते हैं।जिसके कारण क्षेत्र की जनता बहुत खुश है ।क्षेत्र की जनता ने बताया कि हम लोग काफी दिनो से अपनी समस्या के लिए तहसील का चक्कर काटते काटते थक गए थे और हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा था मगर निजामाबाद के अति प्रतिभावान और मृदुण वचन के स्वामी उपजिलाधिकारी संत रंजन ने जनता के बीच अपनी एक ऐसी अलग छवि छोड़ दी है कि जनता उपजिलाधिकारी की दीवानी हो गई है। उपजिलाधिकारी रोज प्रायः सैकड़ों गरीबों के प्रार्थना पत्रों का बारीकी से निरीक्षण करते है और उन गरीबों के प्रार्थना पत्रों का समुचित समाधान भी निकालते हैं।रोज प्रायः उनका चेंबर खचाखच फरियादियों से भरा रहता है।