आजमगढ़,गांव की बेटी ने किया जे एन यू में नाम रोशन, होनहार बिटिया को मिला जे एन यू,पीएचडी में दाखिला
फरिहा आजमगढ़,गांव की बेटी ने किया जे एन यू में नाम रोशन, होनहार बिटिया को मिला जे एन यू,पीएचडी में दाखिला क्षेत्र में खुशी के लहर,निजामाबाद तहसील क्षेत्र बिशुनपुर कोलापट्टी गांव की निवासी शिवांगी यादव पुत्री चंद्र भूषण यादव ने देश के सुप्रसिद्ध जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से संस्कृत विषय से पीएचडी करने का अवसर प्राप्त किया।जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई।
बता दें कि शिवांगी यादव की आरंभिक शिक्षा अमर शहीद इंटर कॉलेज ईश्वरपुर,स्नातक लखनऊ विश्वविद्यालय व परास्नातक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से हुआ है। शिवांगी दो भाई व दो बहन है।शिवांगी के शिक्षा मार्गदर्शक रामचंद्र यादव से बात करने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,बस उन्हें निखारने वाला कुशल शिक्षक होना चाहिए,प्रयास हो रहा है कई बच्चे जेएनयू,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और लखनऊ विश्वविद्यालय से ऊंची पढ़ाई करके पूरे देश में अपना परचम लहराने के लिए तैयार हैं।