आजमगढ़: दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ के चुनाव में दुर्गेश श्रीवास्तव अध्यक्ष तथा त्रिशांत सोनकर मंत्री निर्वाचित हुए। यह चुनाव अपर जिला जज ओमप्रकाश वर्मा तथा धनंजय कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण में कराया गया।चुनाव अधिकारी विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट रामतीर्थ यादव, संतोष श्रीवास्तव ओम प्रकाश सिंह रतन कुमार ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर दुर्गेश श्रीवास्तव को कल 88 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्यामधर पाठक को 56 मत तथा चंद्रजीत कुमार को 43 मत प्राप्त हुआ। मंत्री पद पर त्रिशांत सोनकर 144 मत पाकर विजई हुए जबकि उनके निकटतम पर प्रतिद्वंदी शिवकुमार त्रिपाठी को 47 मत मिला। सह मंत्री के पद पर दूधमणि सिंह 150 मत पाकर विजयी हुए। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उमाशंकर को 36 मत मिला। कोषाध्यक्ष के पद पर रविंद्र विश्वकर्मा को 109 मत प्राप्त हुआ और उनके एकमात्र प्रतिद्वंदी को रामसागर यादव को 77 मत मिले।उपाध्यक्ष पद पर शिवाकांत यादव, सुनीता सिंह तथा सीताराम ,ऑडिटर पद पर प्रेमलाल राम कथा कार्यकारी के सदस्य पद के लिए मानवेंद्र कुमार ख्वाजा मुजाहिद अब्बास हुसैन दिनकर सिंह व सुनील कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए।