निजामाबाद तहसील समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी के समक्ष 15 शिकायती पत्र पड़े 2 राजस्व संबंधित प्रार्थना पत्र का मौके पर हुआ निस्तारण
शुभम दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील समाधान दिवस उपजिलाधिकारी संतरंजन की अध्यक्षता में हुआ।तहसील समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी के सक्रियता की वजह से फरियादियों की काफी कम भीड़ रही।तहसील समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा कुल 15 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज कराई गई। इसमें 11 शिकायते राजस्व संबंधित, 2 शिकायतें विद्युत संबंधित प्राप्त हुई। जिसके सापेक्ष 2 राजस्व संबंधित शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया गया। उपजिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। तहसील समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को आनलाइन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता को भी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण के दौरान उपस्थित रखा जाए ताकि सभी शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता परक रूप से सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि फरियादियो की समस्याओ को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास करें। तहसील समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी संत रंजन,तहसीलदार कमल कुमार सिंह,मिर्जापुर और तहबरपुर वीडियो राजन राय,मुहम्मदपुर वीडियो आराधना तिवारी,सरायमीर थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय,निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,रानी की सराय और तहबरपुर थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।निजामाबाद विद्युत अवर अभियंता प्रवीण कुमार ,दत्तात्रेय अवर अभियंता पुनीत साहू,अतिरिक्त प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र निजामाबाद डा0सुधीर मिश्रा सहित राजस्वकर्मी उपस्थित रहे।