फरिहा नयी ऊंचाइयों को छूता युनिवर्सल पब्लिक स्कूल,पदक और प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के खिले चेहरे
यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रमाण पत्र का हुआ वितरण,निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा रोवां स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज कक्षा नर्सरी से 11 th तक प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम हुआ।
कक्षा 5 की छात्रा आयशा नदीम ने 98.30 प्रतिशत अंक पाकर डॉक्टर बनने का सपना देख रही है।वहीं कक्षा तीन का छात्र कृष्ण यादव 97.440 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बड़ा अफसर बनने का सपना देख रहा है।
छठवीं के छात्र अजहर अख्तर ने बताया कि मुझे 99.2 प्रतिशत मार्क मिला है बड़ा होकर अफसर बनुंगा।कक्षा 9 की छात्रा प्रिया ने 93.8 0% अंक प्राप्त करके एक ईमानदार अफसर के रूप में देश सेवा करने का संकल्प लिया है।स्कूल की प्रधानाचार्य उम्मे अमीना खान
ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास का ध्यान रखा जाता है। छोटे-छोटे बच्चों के मन मस्तिष्क को मजबूत करने का हर संभव प्रयास किया जाता है।
प्रबंधक अब्दुल्ला खान ने बताया कि बच्चे मेहनत करते हैं मैं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता हूं।
इस अवसर पर सऊद सर निजामुद्दीन सर अमरनाथ सर सहित सारे अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे उपस्थित रहे।