फरिहा आजमगढ़,शेख मसूद इंटर कॉलेज के ग्रेजुएशन समारोह और रिजल्ट वितरण में लड़कियों ने मारी बाजी
फरिहा आजमगढ़,शेख मसूद इंटर कॉलेज के ग्रेजुएशन समारोह और रिजल्ट वितरण में लड़कियों ने मारी बाजी,अभिभावकों के खिले चेहरे,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर सैफुल्लाह जी।उन्होंने अपने हाथों से उत्कृष्ट बच्चों को मेडल दिया।निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज नित नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है।स्कूल की वाइस प्रिंसिपल असमा मसूद जी ने कहा कि हमारे अनुभवी शिक्षक और शिक्षिका जैसे,नेदा,फराह,नमीरा,तास्मीन,समन,आफरीन,सुमैयला,मेंहदी,जिकरा,मनतशा,शाजिया,अंजलि, महिमा,वंदना,राजिक,आदि के अथक प्रयास से हमारे बच्चे नाम रोशन कर रहे हैं,जिसमें आसमा फातिमा 99.4 कक्षा 7 और इकरा कक्षा 1 ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाप कर काफी प्रफुल्लित है।बाकी अन्य बच्चे भी अच्छा अंक पाकर खुश हैं।शेख मसूद इंटर कालेज के
उप प्रधानाचार्य असमा मसूद ने कहा कि हम ऐसे ही प्रयास करते रहेंगे।बच्चों की शिक्षा उत्तम होनी चाहिए,इस लिए हम स्कूल में अनुभवी अध्यापक और अध्यापिकाओं को और अधिक प्रशिक्षित करते हैं ताकि हमारे बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिल सके और वे आगे चलकर कर अपना भविष्य उज्जवल बना सकें और देश का नाम रोशन करे । बच्चे जहां जायें वहां अपने मां-बाप का अपने स्कूल का और अपना नाम रोशन कर करें,तब हमें जो खुशी मिलेगी वह धन दौलत मिलने से कहीं अधिक
होगी।प्रबंधक श्री अहमद मसूद जी ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।