अपर पुलिस अधीक्षक ने निजामाबाद थाने का किया वार्षिक निरीक्षण
शुभम दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद थाने का वार्षिक निरीक्षण आज अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने परेड की सलामी ली।निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी आरक्षीयों को 12 बोर पंप एक्श गन और ग्लाक पिस्टल को खोलने और जोड़ने की कला सिखलाए।अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाया गया।निरीक्षण के दौरान कार्यालय के अभिलेखों,भूमि विवाद रजिस्टर,महिला उत्पीडन रजिस्टर, बिट बुक,जनसुनवाई रजिस्टर ,टॉप टेन अपराधियों वा हिस्ट्रीशीटर आदि के रजिस्टर का बारीकी से निरीक्षण किये। थाना परिसर में अपराध शीर्षकवार वाहनों को खड़ा किया जाय तथा नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। मेस व बैरकों का निरीक्षण किया गया।पैदल गस्त नियमित रूप से किए जाने का निर्देश दिए।इसके उपरांत थाना प्रभारी कक्ष का भी निरीक्षण किए।थाना परिसर को साफ सफाई कराकर चूना का छिड़काव करवाया गया था। आगंतुकों को बैठने के लिए कुर्सी, सोफा की व्यवस्था की गई थी।निरीक्षण होने की सूचना पर दिन भर थाने के सिपाही साफ सफाई में लगे रहे।जब तक निरीक्षण नही हुआ तब तक थाना प्रभारी सहित थाने के प्रत्येक कर्मचारी इधर उधर भागते रहे।जब अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल निरीक्षण करके चले गए तब जाकर थाने के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।