परंपरागत निजामाबाद में बुढ़वा की बारात निकाली गई
शुभम दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद में होली के त्यौहार पर बुढ़वा की बारात निकालने की परंपरा काफी पुरानी है। इसी परंपरा को निभाते हुए सोमवार को भी निजामाबाद में बड़ी धूमधाम से बुढ़वा की बारात निकाली गई। बुढ़वा की बारात में बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े तक सभी शामिल थे। सभी ने एक-दूसरे को जमकर रंग लगाया। हर आते-जाते व्यक्ति पर बच्चों ने खूब रंग उड़ाए और उन्हें पानी से गीला किया। बुढ़वा की बारात का जुलूस झिंनकरिया मोहल्ले हुसेनाबाद से निकाला गया। बुढ़वा की बारात का जुलूस सोमवार को दिन में ढ़ाई बजे झिंकरिया मुहल्ले हुसेनाबाद से बैंड बाजे के साथ शुरू होकर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा प्रेमा यादव के घर पर जलपान के बाद पूरे नगर का भ्रमण करते हुए परंपरा के अनुसार निजामाबाद थाने पर पहुंचा।थाने पर उपजिलाधिकारी संत रंजन और थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,उपनिरीक्षक अशोक चौबे,कैलाश यादव,सुधीर पांडेय सहित थाने के समस्त स्टाफ के लोगों ने बारात का स्वागत और सभी लोगों का आवभगत किया।और सभी लोगो को जलपान कराया।इसके बाद बारात रूपी जुलूस पुनः थाना से कस्बे का भ्रमण करता हुआ झिंकरिया मोहल्ले में समाप्त हुआ। बुढ़वा की बारात में नगर के प्रकाश चौरसिया,प्रवीण सिंह पिंटू सहित सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए। सुरक्षा की दृष्टिकोण से जुलूस के साथ उपजिलाधिकारी संत रंजन,थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,उपनिरीक्षक अशोक चौबे,कैलाश यादव,सुधीर पांडेय,कमला पटेल,का0 मुलायम यादव,का0 प्रदीप पांडेय,का0 चंदन चौहान सहित कई दर्जन पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात होकर जुलूस के साथ साथ चल रहे थे।