आजमगढ़ दीवानी न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 87524 मुकदमों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण किया
दीवानी न्यायालय में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 87524 मुकदमों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण किया गया। इस लोक अदालत की खास बातें यह रही कि पारिवारिक न्यायालय में सुलह समझौते के आधार पर 20 दंपतियों ने आपसी मतभेद बुलाकर फिर से साथ-साथ रहना स्वीकार किया और वहीं से एक दूसरे को माल्यार्पण कर अपने घर को गए।इससे पूर्व दीवानी न्यायालय के हाल ऑफ जस्टिस में जिला अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित करके लोक अदालत की विधिवत शुरुआत की। जिला जज संजीव शुक्ला न्यायालय परिसर में लगाए गए बैंकों के काउंटर तक गए और बैंक अधिकारियों को जनता को अधिक से अधिक रिलीफ देने के लिए निर्देशित किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला धनंजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इस लोक अदालत में जिला जज संजीव शुक्ल ने कुल 6 वादों का निस्तारण किया।प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अचल सचदेव ने 42 मुकदमा ,अपर प्रधान न्यायाधीश प्रेम शंकर ने 59 मुकदमा का निस्तारण किया। अपर जिला जज जैनेंद्र कुमार पांडेय ने 16 मुकदमां, अपर जिला जज ओमप्रकाश वर्मा ने दो मुकदमा, अपर जिला जज शैलजा राठी ने 309 मुकदमा, अपर जिला जज संतोष कुमार यादव ने सात मुकदमा, अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट अरविंद वर्मा ने दो मुकदमा ,अपर जिला जज फास्ट ट्रैक कोर्ट यशवंत कुमार सरोज ने कुल सात मुकदमा का निस्तारण किया। सीजेएम अशोक कुमार सिंह ने 2422 मुकदमा का निस्तारण किया।एसीजेएम देवेंद्र प्रसाद सिंह ने 2261 मुकदमा का निस्तारण करके 324160 रुपए अर्थदंड जमा कराया । ए सी जे एम सुनील कुमार सिंह ने 1386 मुकदमा, एसीजेएम अभिनय सिंह ने 1150 मुकदमा तथा एसीजेएम दीपक कुमार सिंह ने 1285 मुकदमे का निस्तारण किया स्पेशल मजिस्ट्रेट राम तीर्थ यादव ने 4450 मुकदमा निबटा कर 380000 रुपए का जुर्माना जमा कराया।