सोनभद्र एनटीपीसी परियोजनाओं की जमीनों पर अतिक्रमण की होड़
एन टी पी सी परियोजनाओं की खाली पड़ी जमीन पर अवैध अतिक्रमण की होड़ सी मच गई है आलम यह है कि परियोजनाओं के कोटा ग्राम सभा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान, दुकान, से मोटी रकम की कमाई की जा रही है। ऐसा ही एक मामला तत्काल प्रकाश में आया है कि कोटा चौराहे पर एक ही परिवार द्वारा कुल १३ दुकान होटल एवम मकान बनाकर किराए पर दिया गया है जिसके द्वारा मोटी कमाई की जा रही है । इससे भी संतुष्ट न होने की दशा में सतत् निर्माण कार्य जारी है । ड्यूटी पर तैनात गार्ड को चाय समोसा खिलाकर मामला मैनेज कर लिया जाता है ।अभी वर्तमान में अवैध निर्माण कार्य जारी हैं।लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है
सरकार सरकारी जमीनों से कब्जा खाली कराने के लिए एंटी भू माफिया टास्क फोर्स गठित कर 15 दिनों में एक्शन की बात कह रही है, वहीं एन टी पी सी के कुछ अधिकारी ही अवैध कब्जे में शामिल हो कर परियोजना एवम सरकार की छवि धूमिल करने का कार्य कर रहे है। देखना है इस अतिक्रमण को संज्ञान लेते हुए उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।