सोनभद्र महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर मे लगी स्वच्छता जागरूकता रैली
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर, शक्तिनगर सोनभद्र में राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस दिनांक 16. 3.2024 को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई l इस रैली का प्रारंभ ग्राम पंचायत भवन कोटा बस्ती से हुआ एवं कोटा बस्ती से होते हुए पुनः पंचायत भवन पहुंचकर समाप्त हुई ।इस रैली में सभी स्वयंसेवकों ने, लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवं साफ सफाई में श्रम दान किया l इस रैली में स्वयंसेवकों के द्वारा विभिन्न नारे लगाए गए जैसे जन-जन का यह संदेश, स्वच्छ रखें अपना देश अपना देश भी साफ हो, इसमें हम सब का भी साथ होl* इत्यादि नारे लगाए गए l कार्यक्रम में श्री राजाराम, सी. एस. आर. मैनेजर, एन.सी.एल खड़िया परियोजना मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. मानिक चंद पाण्डेय, डॉ. रणवीर प्रताप सिंह, श्री अभिषेक कुमार, श्री प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, डॉ. मनिंदर एवं डॉ.मनोज कुमार गौतम इत्यादि उपस्थित रहे एवं अपने महत्वपूर्ण विचार स्वयंसेवकों के समक्ष रखे। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अजय लक्ष्मी ने रैली का संचालन किया एवं उपस्थित सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद विज्ञापन कियाl इस रैली में सभी स्वयंसेवकों नें बढ़कर भाग लिया जिसमें वंशिका, गुलनाज, अंजलि, खुशी , नंदिनी, मनीषा,, कोमल, आर्या, जीविका, ममता, प्रीति, विजय, किशोरी, आदित्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।