होली का त्योहार आते ही पिचकारी रंगो की बिक्री बढ़ी सजी दुकानें
शुभम दुबे दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़। होली का त्योहार आते ही निजामाबाद में पिचकारी,रंगो,मिठाइयों की दुकानें सज गई है।हर्ष व उल्लास का त्यौहार होली के साथ ही बाजार का रंग भी गाढ़ा होने लगा है सड़क किनारे रंग अबीर व पिचकारी की दुकानें सज गई हैं और उस पर खरीदार भी पहुंचने लगे हैं पर्व को लेकर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह दिख रहा है होली त्यौहार के लिए बाजार में रंगों के साथ मिठाइयों की दुकानें भी सजने लगी है इस बार ग्राहक केमिकल के बजाय हर्बल रंगों की मांग कर रहे हैं रंगो के त्योहार होली के लिए बाजार में रंगत दिखाई देने लगी है रंगों की दुकानों के साथ ही मिठाई की दुकानों पर भी रंग बिरंगी मिठाईयां मिलने लगी है निजामाबाद बाजार की दुकानों पर पिचकारी गुलाल वार रंगों की जमकर बिक्री हो रही है।प्रशासन की तरफ से भी काफी कड़ाई बरती जा रही है पुलिस के जवान हर चौराहों पर काफी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी करते दिखे तो वही उपजिलाधिकारी संत रंजन,तहसीलदार कमल कुमार सिंह थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव क्षेत्र और कस्बे की होलिका दहन की जगह का दिनभर दौरा करते रहे।