फरिहा आजमगढ़,निजामाबाद पुलिस ने लाया शान्ति का पैगाम,पैदल रूट मार्च कर अमन चयन से त्योहार मनाने का दिया संदेश।थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव पूरी टीम का कर रहे थे नेतृत्व।
निजामाबाद थाना के फरिहा बाजार में निजामाबाद थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव व सी,आई,एस,एफ टीम द्वारा लोकसभा चुनाव,होली,रमजान के महीने को देखते हुए पूरे बाजार में पैदल रूट मार्च कर शांति का संदेश दिया गया।थाना अध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव होली व रमजान ईद को देखते हुए आज थाना क्षेत्र के फरिहा रेलवे क्रासिंग से लेकर फरिहा चौक के चारो रोड से होकर आगे ईदगाह तक पुलिस व सीआईएसफ के टीम द्वारा पैदल रूट मार्च किया।
अराजक तत्वों को संदेश दिया कि कहीं भी गड़बड़ी होने पर खैर नहीं है।पैदल रूट मार्च में निजामाबाद थाना टीम व फरिहा पुलिस चौकी की पूरी टीम के साथ सीआईएसएफ के जवान भी सम्मिलित रहे।थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव ने क्षेत्रीय जनता से अपील किया कि होली के दिन उस व्यक्ति के ऊपर कदापि रंग न डालें जिसको अच्छा न लगे।और गल्ती से या जानबूझ कर किसी ने रंग डाल दिया तो उसको छोटा या बड़ा कुछ भी समझकर माफ करके आगे निकल जाएं,कलर ही लगा है छूट जाएगा,इस बात को लेकर किसी से इतना विवाद न करें कि आपस का भाई चारा ही खत्म हो जाए,हर त्योहार को मिल जुल कर मनाएं।