गोरखपुर मोटरसाइकिल से कूद कर बचाई जान, मोटरसाइकिल जलकर हुई खाक
एसपी ओझा
गोरखपुर। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई का कहावत चरितार्थ हो रहा घर से निकले थे बिटिया से मिलने टाली ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी रोड के किनारे अगल-बगल के खेतों में गेहूं के डंठल में लगी थी आग। मोटरसाइकिल से गए गिर मोटरसाइकिल में लगी आग चालक ने किसी तरह बचाई अपनी जान मोटरसाइकिल जलकर हुई खाक। चिलुवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत मीरपुर निवासी रामसेवक अपने घर से खड़ी दुपहरिया में अपने बिटिया के घर महाराजगंज जनपद के मेहदावल जा रहे थे अभी घर से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मटियारी सिवान के पास पहुंचे ही थे कि एक टाली ट्रैक्टर पलट गई थी उससे बचते हुए रामसेवक आगे बढ़ रहे थे सड़क के दाएं बाएं तरफ खेतों में गेहूं की डंठल में आग लगी हुई थी रामसेवक रोड के किनारे मोटरसाइकिल से गिर गए जिससे मोटरसाइकिल में तुरंत आग लग गई रामसेवक किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई और मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 112 पर दी घंटो इंतजार करने के बाद भी डायल 112 मौके पर नहीं पहुंची थक हारकर पीड़ित ने अपने शुभचिंतकों को फोन कर मामले से अवगत कराया किसी शुभचिंतक ने चौकी प्रभारी मजनू को घटित घटना से अवगत कराया सूचना प्राप्त होते ही चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह परमार घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित का मदद करने का प्रयास किया लेकिन उससे पहले ही मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई थी अगर रामसेवक मोटरसाइकिल से कूद कर अपनी जान नहीं बचाई होती तो जिस तरह मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई उसी तरह रामसेवक भी खाक हो गया होता लेकिन ऊपर वाले की देन रही की मोटरसाइकिल से कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा पुलिस की सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद रामसेवकअपने बिटिया के गांव महाराजगंज चला गया।