सड़क सुरक्षा को लेकर निजामाबाद के फरहाबाद तिराहा पर वाहन जांच व सह वाहन जागरूकता अभियान चलाया गया
शुभम दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद के फरहाबाद तिराहा पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सविंद्र राय के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया ।दर्जनों दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रुकवा कर वाहनों की जांच की गई। जांच अभियान में मार्ग पर गुजरने वाले सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच से संबंधित आवश्यक कागजात हेलमेट ट्रिपल लोड सीट बेल्ट ड्राइविंग लाइसेंस आदि जांच की गई। इस दौरान वाहनों से गुजरने वाले वाहन चालकों को जागरुक करते हुए कहा गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए और क्षमता से अधिक वाहनों में सवार नहीं हो सीट बेल्ट लगाकर चले और सड़क नियमों का पालन करें।इस चेकिंग अभियान में 20 वाहनों का ई चालान किया गया।इस अभियान में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सविंद्र राय,उपनिरीक्षक शुभम त्रिपाठी,उपनिरीक्षक सुधीर पांडेय,उपनिरीक्षक कमला पटेल,उपनिरीक्षक उमेश सिंह का0 कृष्णचंद,का0मुलायम यादव,का0अरविंद कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।