गोरखपुर महाराष्ट्र से चोरी कर फरार चल रहे दो अभियुक्तों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
एसपी ओझा
गोरखपुर।महाराष्ट्र में चोरी कर फरार चल रहे दो अभियुक्तों को एसटीएफ गोरखपुर ब्रांच ने महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त अभियान में कैंट थाना क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
थाना मानपाड़ा, जिला ठाणे, महाराष्ट्र में पंजीकृत मु०अ०सं० 638/2022 धारा 454, 457, 380 भा०द०वि० में वांछित 02 अभियुक्त बबलू बनारसी कहार पुत्र बनारसी कहार निवासी किशुन्धर जोत थाना गोल्हौरा, जिला सिद्धार्थनगर चिन्टू चौधरी निषाद पुत्र चौधरी निषाद निवासी किशुन्धर जोत थाना गोल्हौरा, जिला सिद्धार्थनगर को रेलवे स्टेशन रोड, थानाक्षेत्र कैण्ट, गोरखपुर से लगभग 11.35 बजे गिरफ्तार किया ।थाना मानपाड़ा, जिला ठाणे, महाराष्ट्र में पंजीकृत मु०अ०सं० 638/2022 धारा 454, 457, 380 भा०द०वि० में वांछित अभियुक्त बबलू बनारसी कहार व चिन्टू चौधरी निषाद की गिरफ्तारी हेतु महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एस०टी०एफ० से सहयोग मांगा गया था। उक्त अनुरोध के क्रम में धर्मश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ उ०प्र० लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम गोरखपुर एवं महाराष्ट्र पुलिस को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त बबलू बनारसी कहार व चिन्टू चौधरी निषाद: रेलवे स्टेशन रोड गोरखपुर पर मौजूद हैं इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम व महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह थाना मानपाडा क्षेत्र में एक मकान में चोरी करने की योजना बनायी। इसके बाद चिन्टू निषाद ने उस मकान की निगरानी करना शुरू कर दिया। मौका देखकर रात में छत के रास्ते मकान के अन्दर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिये और पुलिस से बचने के लिए वहाँ से अपने गांव सिद्धार्थनगर भाग आये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कैण्ट, में दाखिल कर अग्रिम कार्यवाही थाना मानपाड़ा, जिला ठाणे, महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जाएगी।