भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ भीमराव अंबेडकर की निजामाबाद तहसील सभागार में मनाई गई जयंती
शुभम दुबे की रिपोर्ट
निजामाबाद आजमगढ़।निजामाबाद तहसील सभागार में एसडीएम संत रंजन ने भारत के प्रथम कानून मंत्री, भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133वीं में जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया उन्होंने संविधान निर्माता के चित्र पर माल्यार्पण किया ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमेशा गरीबों ,शोषितों , पीड़ित लोगों के अधिकार की लड़ाई लड़ी। संविधान में उन्होंने सबको एक समान वोट का अधिकार दिलाया इससे भारत के लोकतंत्र में मतदान कर हर मतदाता अपनी इच्छा अनुसार सरकार के निर्माण में सहभागिता कर सकता है। इसके साथ की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने सबसे बड़ी चोट वोट की चोट का सिद्धांत दिया । आज इन्हीं की देन है कि भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।इस अवसर पर निजामाबाद तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी संत रंजन ,तहसीलदार निजामाबाद कमल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।